जेम सिटी रेन्बो कार्निवाल
जैन सोश्यल ग्रुप जेम सिटी जयपुर द्वारा जामडोली स्तिथ के विल्ला फ़ार्म मै रैन्बो कार्निवल 2019 का "ए मेला फ़ॉर ऑल "का आयोजन किया गया । यह प्रोग्राम दंपति सदस्यो के पेरेंट्स और अभिभावकों के लिये खास तौर से डिजाईन किया गया।

 

जेम सिटी के अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा और सचिव रवि जैन ने बताया की ग्रुप द्वारा रेनबो कार्निवल 2019 मै दंपति  ग्रुप सदस्यों दोनो के ही पेरेंट्स या अभीभावक को आमंत्रित किया गया  मेले के रूप मै सजे इस प्रोग्राम जगह जगह स्टालो पर  विभिन्न तरह के गेम्स जिसमै स्क्रीन पर वर्चुल गेम,बैलून शूटिंग,एरौ शूटिंग , डार्ट, बॉल थ्रौ , रिंग थ्रो,हॉर्स रेस, बोल्लिंग एले , लक्की 7, बॉल इन बास्केट, इत्यादि के अलावा महावीर जी से विशेष तौर से बुलाये गये ज्योतिष, टेरौ कार्ड रीडर, मेहंदी, टेटू आर्टिस्ट, नेल आर्टिस्ट इत्यादि भी मौजूद रहे।

आमंत्रित मात- पिता और अभिभावक के सम्मान मै उनका स्वागत तिलक लगा कर पुरुष को मफलर तथा महिलाओ को शाल ओढाकर किया गया। पुर्व अध्यक्ष संजय काला ने अभिभाषण मै ग्रुप की गतिविधियों की जानकारी देते हुए पिछले 14 वर्षो मै आयोजित किये गये समाजिक कार्यो का विवरण दिया जिसमै खास तौर से रक्तदान शिविर के बारे मै बताया की इस वर्ष तक मिलाकर  ग्रुप ने अब तक 57000 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित कर मानव सेवा हेतू दी गई है। 

 

प्रोग्राम के कोर्डीनेटर दिनेश गोदीका  संस्थापक अध्यक्ष देवेन्द्र अजमेरा , पुर्व अध्यक्ष संजय काला और संदीप कटारिया ने बताया की रेनबो कार्निवल मै सभी के मनोरंजन के लिये मशहूर कवी श्याम रंगीला ने प्रधान-मंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस के राहुल गांधी की आवाज निकालकर वही कवीयत्रि डाक्टर कीर्ति काले ने अपनी कविताओ मै खास तौर पर महारास्ट्र प्रकरण वाली कविता ने  सभी को आनंदित कर दिया वही दिल्ली से बुलाये गये आर्टिस्ट ने अरबी डान्स तनुरा की विभिन्न प्रस्तूतियो ने सभी को मन्त्र- मुग्ध कर दिया साथ ही जयपुर के मशहूर गायक दिनेश की लाइव बेण्ड पर प्रस्तुति देकर भाव-विभोर करने के साथ ही "ये तो सच है की भगवान है" गाकर सभी की आखें नम कर दी।

 

प्रोग्राम के सयोजक अरूण राका और अलोक पाटनी ने बताया की यहा बच्चों के लिये भी अलग से किड्स जोन बनाया गया जहां कार्टून फिल्म, बाऊंसी,बंजी जम्पिंग , एंकर गेम्स के साथ ही सभी लोगो ने 30 फिट उंचे झूले का आनन्द भी लिया।

प्रोग्राम के सह संयोजक  राजेश जैन ने बताया की स्थल की साज सज्जा भी मेले के जैसी ही की गई हर गेम की स्टाल बनी इसके अलवा विभिन्न तरह के खोमचे , चाट पकौड़ी इत्यादि की स्टाल्स के साथ ही ठेलो पर भी खाने पीने की विशेष ब्यवस्था रही वही नट नटनी और बांस पर चलने वाले 52 फुटे ने भी खुब करतब दिखाये।